Hindi Shayari, हिंदी शायरी

जलते जेठ का महीना चुरा लिया है।
धूप ने जिस्म से पसीना चुरा लिया है।।

रख के पत्थर को अपने सिर पे उसने-
छाती के भीतर से सीना चुरा लिया है।

धूल धूसर हो गये हैं लिबास भी उसके-
और थकन ने खाना-पीना चुरा लिया है।

फिर भी यूँ मुस्कुरा कर के जीती है वो-
कि उसने इल्म-ए-जीना चुरा लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी शायरी

Happy Mother's Day (हैप्पी मदर्स डे ) Hindi Poetry।By WRITER PRABHU

13 प्रेरणादायक विचार, अनमोल विचार, लक्ष्य