13 प्रेरणादायक विचार, अनमोल विचार, लक्ष्य

 

स्वागत है ,आपका हमारे ब्लॉक  @writerprabhu108 पर आज आपके लिए लाए हैं लक्ष्य से जुड़ी हुई ऐसी प्रेरणादायक कविताएं।

जिससे आपके जीवन में बदलाव जरूर होगा।

दोस्तों यह लोग आपको कैसा लगता है आप हमें जरूर बताएं।


1.उठो, जागो और तब तक चलते रहो,
जब तक लक्ष्य प्रार्थना कर लो
_स्वामी विवेकानंद



2.जैसा तुम्हारा लक्ष होगा,
वैसे ही तुम्हारा जीवन होगा।


3.जीवन जीने का एक लक्ष्य बनाओ,
और उसके बाद अपनी शारीरिक और
मानसिक शक्ति उसमें लगा दो।


4.मेरे सामने एक ही लक्ष्य रखना चाहिए।
उस लक्ष्य के सिद्ध होने तक दूसरी किसी बात की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए। रात- दिन सपने तक में उसी की धुन रहे तभी सफलता मिलती है।


5.कोई कार्य महत्वपूर्ण नहीं होता,
महत्वपूर्ण होता है कार्य का उद्देश्य।


6.अपने लक्ष्य को कभी मत भूलो,
अन्यथा जो कुछ मिलेगा,
उसी में संतोष करना पड़ेगा।

7.संसाधन मात्र पर्याप्त नहीं लक्ष्य भेद भी चाहिए।


8.धन साधन समय कर्म तथा असमान इन पैसों का स्पष्ट विचार करके किसी कार्य में प्रवृत्त होना चाहिए।


9.जो आदमी लक्ष्य पाने का संकल्प उठा लेता है और निष्ठा से कार्य करता है, उसकी सफलता निश्चित है।

10.अपने लक्ष्य से भटको मत यही सफलता का रहस्य है।

11.अर्जुन बनो केवल लक्ष्य को देखो

12.जिसका कोई लक्ष्य नहीं उसका जीवन व्यर्थ है।


13.लक्ष्मी सिद्ध होते  ही आपके कर्म एक यात्रा का रूप ले लेते हैं। और फिर आज नहीं तो कल आप अपने लक्ष्य पर पहुंच ही जाते हैं।


#अनमोल वचन, 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी शायरी

Happy Mother's Day (हैप्पी मदर्स डे ) Hindi Poetry।By WRITER PRABHU